विदर्भ

14 वर्षीय बेटी को कुएं में धकेलकर मां ने की खुदकुशी

चंद्रपुर जिले के सावली तहसील की घटना

* 12 वर्षीय बेटे को भी कुएं में फेंकने का किया प्रयास
चंद्रपुर/दि.07– अपनी 14 वर्षीय बेटी को कुएं में धकेलकर मां ने भी उसी कुएं में खुदकुशी की रहने की घटना सावली तहसील के खेडी गांव में बुधवार को अपरान्ह 4.30 बजे के दौरान घटित हुई. मृतक मां-बेटी का नाम मूल गांव निवासी दर्शना दीपक पेटकर (35) और समीक्षा दीपक पेटकर (14) है. दर्शना ने खुद कुएं में कूदने के पूर्व अपने 12 वर्षीय बेटे को भी कुएं में धकेलने का प्रयास किया. लेकिन किसी तरह यह बालक अपनी जान बचाने में सफल रहा.

जानकारी के मुताबिक मूल गांव निवासी दीपक पेटकर की खेडी शिवार में खेती है. बुधवार को दोपहर में पत्नी दर्शना, बेटी समीक्षा और बेटा सोहन खेत में गए थे. पश्चात दर्शना ने अपरान्ह 4.30 बजे के दौरान अपने खेत से सटकर स्थित अन्य किसान के खेत में बेटी समीक्षा को कुएं में धकेल दिया. इस घटना में उसकी डूबकर मृत्यु हो गई. साथ ही 12 वर्षीय सोहन को भी हाथ पकडकर कुएं में धकेलने का प्रयास किया. लेकिन सोहन धक्का देकर वहां से भागने में सफल हुआ और घटना की जानकारी ग्रामवासियों को दी. बेटा गांव में गया रहने की बात पता चलते ही दर्शना ने भी उसी कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली. खेडी ग्रामवासियों ने तत्काल सावली पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर अग्निशमन दल व ग्रामवासियों की सहायता से दोनों मृतक मां-बेटी के शव बाहर निकाले और पोस्टमार्टम के लिए सावली के ग्रामीण अस्पताल भेज दिया. मृतक महिला कीडनी की बीमारी से ग्रस्त थी. कुछ माह पूर्व उस पर शस्त्रक्रिया होने की चर्चा है. मामले की जांच सावली के थानेदार जीवन राजगुरु के मार्गदर्शन में सहायक उपनिरीक्षक दिलीप मोहुर्ले, कपील भंडारकर कर रहे है.

Related Articles

Back to top button