
* मां-बेटी की हालत बनी हुई है गंभीर
भंडारा/दि.14- भंडारा तहसील अंतर्गत ठाणा (पेट्रोल पंप) गांव में एक महिला ने अपने दो छोटे-छोटे बच्चों को जहर पिलाने के साथ ही खुद भी विष प्राशन कर लिया. यह घटना आज मंगलवार की सुबह उजागर हुई. जिसके बाद तीनों को तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल भरती कराया गया. किंतु इलाज के दौरान एक छोटे बच्चे की मौत हो गई. वहीं महिला व उसकी बच्ची को स्थिति चिंताजनक रहने के चलते इलाज हेतु नागपुर रेफर किया गया.
पता चला है कि, वंदना ज्ञानेश्वर शहारे नामक महिला ने बीती रात अपनी पांच वर्षीय बेटी विधी ज्ञानेश्वर शहारे व महज 14 माह की आयुवाले बेटे कार्तिक ज्ञानेश्वर शहारे को जहर पिलाते हुए खुद भी जहर पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. यह बात ध्यान में आते ही इन तीनों को तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. किंतु मंगलवार की सुबह 14 माह की आयुवाले कार्तिक शहारे की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं वंदना व उसकी बेटी विधी शहारे को इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया. जहां पर दोनों की स्थिति काफी हद तक चिंताजनक बनी हुई है.