विदर्भ

गाय को बचाने के चक्कर में मोटर साइकिल चालक की मौत

जूटपानी गांव के पास की दुर्घटना

धारणी/ दि.12– मोटर साइकिल के सामने अचानक गाय आ जाने के कारण उसे बचाने के चक्कर में मोटर साइकिल फिसलकर किशोर पवार नामक युवक की मौत हो गई. यह सडक दुर्घटना धारणी पुलिस थाना क्षेत्र के जुटपानी गांव के पास घटी. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए धारणी के उपजिला अस्पताल रवाना की. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.
किशोर पवार (28, टिंगर्या) यह सडक दुर्घटना में मरनेवाले मोटरसाइकिल चालक का नाम है. किशोर पवार उसके साथ बडा भाई ज्ञानेश्वर पवार व संजु पाचोलकर यह तीनों एक ही मोटर साइकिल पर शुक्रवार की शाम 6 बजे टिंगर्या गांव वापस लौट रहे थे. इस समय जुटपानी गांव के पास मोटर साइकिल के सामने अचानक गाय आ गई. उसे बचाने के चक्कर में मोटर साइकिल का संतुलन बिगडकर मोटर साइकिल फिसल गई जिसके कारण संजु पाचोलकर के हाथ और पैर में काफी चोट लगी. पीछे बैठे ज्ञानेश्वर व किशोर उछलकर दूर जा गिरे. जिसके कारण किशोर के सिर में गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Back to top button