-
५० हजार रूपये प्रति हेक्टेयर मुआवजे की मांग
तिवसा/दि.२९ – तहसील के सिरजगांव मोझरी में कपास की फसल पर गुलाबी इल्लियों का जबर्दस्त प्रादुर्भाव हुआ है. जिससे कपास की फसल पूरी तरह से खराब होने की कगार पर है. ऐसे में क्षेत्र के किसानों ने गुलाबी इल्लियों से खराब हुए कपास के फुलों की माला गले में पहनकर प्रशासन को अपनी स्थिति से अवगत कराया और प्रति हेक्टेयर ५० हजार रूपये की सहायता दिये जाने की मांग की.
तिवसा के तहसीलदार दत्तात्रय पंधरे को ज्ञापन सौंपते हुए किसानों ने बताया कि, वर्हा सर्कल में कपास की फसल गुलाबी इल्लियों की वजह से शत-प्रतिशत खराब हुई है. ऐसे में किसानों को तुरंत ही ५० हजार रूपये प्रति हेक्टेयर की मदद दी जानी चाहिए. ज्ञापन सौंपते समय निरंजन कडू, दीपक तीखे, रावसाहब देवघरे, विशाल खेरडे, साहेबराव होले, विजय माहोरे, निलेश होले, गजानन उमप, दिनेश उमप, विजय पाचघरे, विनोद दरेकर व नमित बनसोड आदि किसान उपस्थित थे.