विदर्भ

विरोधी पैनल को लेकर सांसद अनिल बोंडे का हल्लाबोल

एपीएमसी चुनाव, मोर्शी में प्रचार सम्मेलन

मोर्शी/दि. २६– मोर्शी के साबू मंगल कार्यालय में शेतकरी सहकारी पैनल की ओर से एपीएमसी चुनाव प्रचार सम्मेलन मंगलवार को आयोजित किया गया. सम्मेलन में सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने संबोधित करते हुए कहा कि, केंद्र व राज्य सरकार की सहकार विषयी योजनाएं मोर्शी कृषि उत्पन्न बाजार समिति में चलाई जाएंगी. यहां के किसान-श्रमिक समेत सभी घटकों के संपूर्ण विकास के लिए मेहनतकश शेतकरी सहकारी पैनल के सिलाई मशीन चिह्न पर मुहर लगाकर बहुमत से विजयी करने का आह्वान किया. इस समय उन्होंने विरोधी पैनल राष्ट्रवादी कांग्रेस को लेकर हल्लाबोल किया. डॉ. बोंडे ने कहा कि, ‘राष्ट्रवादी नहीं, यह भ्रष्टवादी पदाधिकारी हैं’. सम्मेलन में पूर्व विधायक नरेशचंद्र ठाकरे, पूर्व सभापति अशोक रोडे, उपसभापति अरुण कोहले, देवराव फंदे, विश्वास भाकरे, विठ्ठल खैरकर, रामराव वानखडे ने अपने विचार व्यक्त किए. पैनल के सभी १८ उम्मीदवार मंच पर उपस्थित थे. डॉ. बोंडे ने कहा कि, सहकार से समृद्धि की ओर यात्रा करते समय केंद्रीय सहकार मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार की ओर से किसानों के लिए प्रभावी योजनाओं पर अमल किया जा रहा है. सम्मेलन की प्रस्तावना संजय अकोलकर ने रखी. संचालन प्रवीण राउत ने किया. आभार सुनील ढोले ने माना.
* शेतकरी सहकारी पैनल कटिबद्ध
मोर्शी एपीएमसी के समग्र विकास के लिए शेतकरी सहकारी पैनल कटिबद्ध है. सहकारी संस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार की विविध योजनाएं हैं. इन योजनाओं का लाभ किसानों को कैसे दिया जाएगा. इस पर पूरी तरह से काम होगा. किसानों का माल सुरक्षित रहे. इसके लिए गोदाम निर्मिती के साथ ही एपीएमसी में आय के स्त्रोत बढ़ाने की आवश्यकता है. सरकार बाजार समितियों में पूरी मदद करेगी. अकोला एपीएमसी में जिस तरह से किसानों को भोजन की व्यवस्था, किसानों के बच्चों के विवाह के लिए २५ हजार रुपए अनुदान देने की सुविधा दी जा रही है, इसी तरह की योजनाएं मोर्शी एपीएमसी में शुरू की जाएंगी.

 

Related Articles

Back to top button