विदर्भ

सांसद भावना गवली ने 18 करोड रूपयों के गबन को लेकर दर्ज करायी शिकायत

महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान में 12 लोगों पर लगाया अपहार का आरोप

वाशिम/प्रतिनिधि दि.१६ – यवतमाल-वाशिम निर्वाचन क्षेत्र की सांसद तथा महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान भावना गवली (रिसोड) की अध्यक्षा भावना गवली ने कुल 12 लोगों पर अपनी संस्था में 18 करोड 18 लाख 40 हजार 867 रूपयों का अपहार किये जाने का आरोप लगाया है. साथ ही इसे लेकर रिसोड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
इस शिकायत में कहा गया है कि, अशोक गांडोले (55), वर्षा हेलास्कर (46), गणेश ढोले (46), अरूणा हलगे (40), शकुंतला कासार (45), महेश उर्फ विवेक देवगिरे (44), हरिभाउ देवगिरे (44), मधुकर हेलसकर (68), उध्दव गांडोले (66), समाधान हेलसकर (36), संतोष हेलसकर (35, सभी रिसोड निवासी) तथा सीए उपेंद्र मुले (औरंगाबाद निवासी) ने आपसी मिलीभगत करते हुए 18 करोड 18 लाख 40 हजार 867 रूपये की अफरातफरी की है. साथ ही संस्था के कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी चुरा लिया है. रिसोड पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button