विदर्भ

क्रिसमस अवकाश के दिन परीक्षा पर एमपीएससी अडिग

त्योहार के मौके पर परीक्षा रहने से छात्रों में नाराजगी

* समाधान निकालने की छात्र संगठनों की मांग
नागपुर/दि.12-महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) की ओर से समाज कल्याण विभाग के लिए सहायक आयुक्त और समकक्ष, ग्रुप-ए और सहायक निदेशक, अनुसंधान अधिकारी, परियोजना अधिकारी, ग्रुप-ए के पद के लिए परीक्षा क्रिसमस दिवस यानी 25 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. सार्वजनिक अवकाश के दिन परीक्षा होने के कारण छात्र संघों ने इसका विरोध किया. हालांकि, अभी तक कोई निर्णय नहीं लिए जाने के कारण, वर्तमान तय यह है कि आयोग सार्वजनिक छुट्टियों पर परीक्षा आयोजित करने पर अडिग है.
एमपीएससी द्वारा विभिन्न परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. विधानसभा चुनाव के कारण रुकी परीक्षाओं को आखिरकार समय मिल गया है. ‘एमपीएससी’ की अधिकतर परीक्षाएं इसी रविवार को होती हैं. क्रिसमस सभी देशों में बडे उत्साह के साथ मनाया जाता है. हालांकि उस दिन सार्वजनिक अवकाश है, लेकिन आयोग द्वारा इस दिन परीक्षा आयोजित करने से छात्रों में नाराजगी है. समाज कल्याण विभाग के दोनों संवर्गों के लिए आयोजित होने वाली यह परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक मुंबई, पुणे, छत्रपति संभाजीनगर, अमरावती और नागपुर के केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. 27 दिसंबर को निवासी मेडिकल ऑफिसर ग्रुप-बी पद के लिए परीक्षा मुंबई में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक आयोजित की जाएगी. मांग की जा रही है कि क्रिसमस के दिन आयोजित होने वाली परीक्षा आयोग द्वारा किसी अन्य तिथि पर आयोजित की जानी चाहिए.
* छात्र संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
आयोग का काम सभी धर्मों का सम्मान करना है. क्रिश्चन धर्मियों का सबसे बडा त्योहार क्रिसमस 25 दिसंबर को है. हालांकि, कुछ छात्रों को इस परीक्षा में कठिनाइयों का सामना करना पड सकता है क्योंकि उसी दिन सामाजिक कल्याण का पेपर है. छात्र संगठनों ने एक ज्ञापन के जरिए इसका समाधान निकालने की मांग की है.

Back to top button