विदर्भ

अनैतिक संबंध में बाधा बने युवक की हत्या

मार्डी की घटना, आरोपी पर अपराध दर्ज

तिवसा/दि.9 – अनैतिक संबंध पर बाधा बने युवक की हत्या की गई. यह घटना विश्व महिला दिन की पूर्व संध्या तिवसा तहसील के मार्डी में उजागर हुई. उल्हास रामदास पवार (40, मार्डी) यह मृतक का नाम बताया गया है. हत्या के मामले में मृतक के भाई की शिकायत पर कुर्‍हा पुलिस ने संदेह के तौर पर नरेश गणेश पवार (मार्डी) के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया है.
बीते 7 मार्च की दोपहर मार्डी गांव के गोरखनाथ मंदिर की टेकडी पर उल्हास पवार की लाश दिखाई दी. शिकायतकर्ता चरण रामदास पवार की शिकायत के अनुसार उसका बडा भाई उल्हास 6 मार्च की शाम से घर से लापता था. इस बारे में पुलिस पटेल को बताया गया. 7 मार्च को चरण पवार कुर्‍हा पुलिस थानेे में भी गया था. उल्हास पवार टेकडी पर सोता था. उसकी पत्नी को फोन व्दारा संदेहास्पद ने बताया, इसके कारण चरण पवार गोरखनाथ मंदिर की टेकडी पर पहुंचा. उस समय उल्हास पवार की नाक से खुन बह रहा था. चेहरा नाक तक ढका हुआ था और दुपट्टा गले में बंधा हुआ था, इस वजह से उसके भाई की हत्या की गई. ऐसी शिकायत चरण पवार ने दर्ज कराई. जिसके आधार पर नरेश पवार के खिलाफ अपराध दर्ज किया.

Back to top button