विदर्भ

भाभी को तंग करनेवाले युवक की हत्या

नागपुर के कलमना की घटना, आरोपी गिरफ्तार

नागपुर /दि. 27– कलमना में एक युवक ने उसकी भाभी को तंग करनेवाले युवक की हत्या कर दी. यह घटना आदिवासी प्रकाश नगर में हुई. मृतक का नाम राहुल सचिन गुप्ता (19) है. जबकि आरोपी का नाम राजा अशफाक शेख (22) है. मृतक और आरोपी दोनों आदिवासी प्रकाश नगर के निवासी है.
जानकारी के मुताबिक राहुल गुप्ता पुराना अपराधी है. उस पर अनेक मामले दर्ज है. उसकी परिसर में काफी दहशत थी. सूत्रों के मुताबिक अशफाक का भाई भी अपराधी है. उसे एमपीडीए के तहत जेल भेजा गया है. तब से राहुल यह अशफाक की भाभी को तंग करता था और उसका पीछा भी करता था. अशफाक ने उसे चेतावनी भी दी थी. फिर भी राहुल अपनी हरकतों से बाज नहीं आया था. वह उलटे अशफाक को ही ताने मारने लगा था. इससे राजा अशफाक शेख संतप्त था. जो 24 दिसंबर की रात भी अशफाक ने राहुल को समजाइश दी. तब राहुल विवाद करने लगा. इस विवाद के चलते अशफाक ने उसे लाठी से बेदम पीटा. इस मारपीट में सिर पर चोट आने से राहुल जख्मी हो गया. परिसर के लोगों ने राहुल के पिता को घटना की जानकारी दी. वह राहुल को घर ले गए. पश्चात उसे अस्पताल चलने कहा, लेकिन राहुल ने इंकार कर दिया. बुधवार को सुबह राहुल नींद में ही बेहोश हो गया. परिवार के सदस्यों ने उसे मेयो अस्पताल में भर्ती किया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. घटना की जानकारी मिलते ही कलमना पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या का मामला दर्ज कर अशफाक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पेंटींग का काम करता है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button