विदर्भ

चरित्र के संदेह में कर दी प्रेमिका की हत्या

गिट्टी खदान थाना क्षेत्र की घटना

नागपुर/दि.8– चरित्र के संदेह में युवक ने प्रेमिका की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह वारदात मंगलवार की रात गिट्टी खदान थाने के तहत दाभा में हुई. मृतक 34 वर्षीय हेमलता वैद्य है. पुलिस ने आरोपी 26 वर्षीय अक्षय दाते को हिरासत में लिया है. 24 घंटों के दौरान दो महिलाओं की हत्या होने से शहर पुलिस में खलबली मची हुई है. हेमलता मूलतः हिंगणघाट की निवासी थी. उसके पति की कोविड के दौरान मृत्यु हो गई है. वह बेटी के साथ दो साल से दाभा परिसर में है. दाभा में बिल्डर अभिषेक केवलरामानी के कार्यालय में ग्राहकों को फ्लैट दिखाने काम करती थी. अक्षय भी हिंगणघाट का है. उसके हेमलता से प्रेम संबंध थे. केवलरामाणी का कार्यालय अपार्टमेंट की बेसमेंट में है. मंगलवार की रात 8.30 बजे आरोपी हेमलता कुर्सी पर बैठकर काम कर रही थी. उसी दौरान अक्षय दाते वहां आया. उस वक्त बेसमेंट के पास ही एक युवक टहल रहा था. उसे देखकर अक्षय सीधे उपर चला गया. चंद पलों के बाद युवक के जाते ही अक्षय नीचे आया. हेमलता खतरे से अंजान होकर कुर्सी पर बैठी थी. अक्षय ने रॉड से हेमलता के सिर पर वार किए. चीखते हुए हेमलता कुर्सी से गिर गई. इसके बाद भी अक्षय उसके सिर पर वार करता रहा. हेमलता के मृत्यु होने का भरोसा होने पर फरार हो गया.
गिट्टीखदान पुलिस मौके पर पहुंची. हेमलता को मेयो अस्पताल पहुंचाया गया. उपचार के दौरान बुधवार सुबह हेमलता ने दम तोड़ दिया. हत्या की यह घटना अपार्टमेंट के सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इसके आधार पर पुलिस अक्षय को खोज रही थी. अमरावती के तिवसा में वह पुलिस के हाथ लग गया. उसे गिरफ्तार करके देर रात नागपुर लाया गया.

Back to top button