विदर्भ

मोर्शी शहर का मटन मार्केट अन्य जगह पर स्थानांतरित करें

भाजपा मोर्शी शहर की मांग

* नप के सामने बेमियादी अनशन शुरु
मोर्शी/दि.2 -मोर्शी शहर का मटन मार्केट अन्यत्र स्थानांतरित करें तथा अन्य मांगों पर ध्यान केंद्रीत कर पूर्ण करने की मांग को लेकर भाजपा मोर्शी शहर ने नगर परिषद कार्यालय के सामने 1 फरवरी से बेमियादी अनशन शुरु किया है. उक्त मांग को लेकर नप प्रशासन को कई बार ज्ञापन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं गई. इसलिए अनशन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, ऐसा नागरिकोें ने बताया. मटन मार्केट के कारण परिसर में दुर्गंध फैल रही है, जिससे यहां के नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा निर्माण हो रहा है. परिसर के आना-जाना करने वालों को काफी तकलीफ हो रही है. मटन मार्केट अन्यत्र स्थानांतरित करें, नप क्षेत्र का कुंआ खुला कर इस पर मोटरपंप लगाए और सब्जिविक्रेता दुकानदारों को पानी की सुविधा उपलब्ध कराएं, पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था कराएं, आवारा सुअर व श्वानों का बंदोबस्त करें, आदि मांगों को लेकर भाजपा मोर्शी शहर शाखा के पदाधिकारियों एवं नागरिकों ने अनशन प्रारंभ किया है.

Back to top button