विदर्भ

पति पत्नी व बच्चे समेत नप के सामने आमरण अनशन

नांदगांव शहर में घर के सामने अतिक्रमण करने का मामला

नांदगांव खंडेश्वर/ दि.26– नगर पंचायत के जलापूर्ति विभाग में कार्यरत कर्मचारी ने प्रभाग क्रमांक 13 के स्थित घर के सामने अतिक्रमण पिछले 3 वर्षों से किया है. लगातार लोगों ने शिकायत की. परंतु नगर पंचायत ने किसी तरह का कदम नहीं उठाया. इस वजह से मारोटकर परिवार दूसरी बार सोमवार से नगर पंचायत के सामने आमरण अनशन पर बैठा है.
इससे पहले भी रामेश्वर मारोटकर, शितल मारोटकर अपने छोटे बच्चे के साथ मजबूरी में 4 जनवरी से नप कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठे थे. इस समय विधायक प्रताप अडसड ने रामेश्वर मारोटकर से अनशन स्थल पर मुलाकात लेकर मुख्याधिकारी से चर्चा की थी और तीन दिन में कार्रवाई कर अनशन पीछे लेने की विनंती की थी और तीन दिन में अतिक्रमण हटाने की बात नगर पंचायत व्दारा कही गई थी. परंतु इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया. इसपर फिर दूसरी बार मारोटकर परिवार 4 माह के बच्चे के साथ अनशन पर बैठे है. तत्काल अतिक्रमण हटाकर जनता की परेशानी हल करे व अनशनकर्ता को न्याय देने की मांग की.

Related Articles

Back to top button