विदर्भ

नागपुर विमानतल अत्याधुनिक एटीसी सिस्टम से होगा लैस

300 किलोमीटर तक बढेगा एयर ट्रैफिक कंट्रोल का दायरा

  • 1.28 करोड लीटर इंधन की बचत होने की जताई संभावना

नागपुर/दि.22 – डॉ.बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल को जल्द ही अत्याधुनिक एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) सिस्टम से लैस किया जाएगा. नया अत्याधुनिक एटीसी सिस्टम लगाने से न सिर्फ इंधन की बचत होगी, बल्कि तकनीकी रुप से शहर के आसमान पर उडते विमानों का सटीक लोकेशन व ब्योरा हासिल हो सकेगा.
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सूत्रों के अनुसार आगामी 5 से 6 महिने में विमानतल पर अत्याधुनिक विदेशी रडार लगने की संभावना है. नया एटीसी सिस्टम लगाने पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल का दायरा 250 से 300 किलोमीटर तक बढने की संभावना है. वर्तमान में मौजूद एटीसी सिस्टम से एयर ट्रफिक कंट्रोल का दायरा लगभग 200 किलोमीटर है. नये सूत्रों के अनुसार, अत्याधुनिक एटीसी सिस्टम से आसमान में उडते विमान की सटीक लोकेशन व हवाई मार्ग की जानकारी मिल सकेगी. वर्तमान में नागपुर के आसमान में रोजाना 1800 से ज्यादा विमान गुजरते हैं. इन विमानों को आसान व शार्टकट हवाई मार्ग की जानकारी देने के लिए अत्याधुनिक एटीसी बहुत कारगर साबित होगी. शार्टकट व सटीक हवाई मार्ग का उपयोग किए जाने से इन विमानों में लगने वाले इंधन की बचत होगी. नागपुर विमानतल पर लगाए जाने वाले विदेशी एटीसी सिस्टम से 1.28 करोड लीटर इंधन की बचत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

Related Articles

Back to top button