![Murder-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/04/Murder-Amravati-Mandal-780x470.jpg?x10455)
नागपुर/ दि.17 – देश में ज्यादातर बिहार राज्य के पटना शहर और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर में ही सर्वाधिक अपराध होने की आंकडेवारी सामने आती है, लेेकिन अब महाराष्ट्र की उपराजधानी रहने वाले नागपुर शहर ने इन दो बडे शहरों को भी अपराधीक वारदातों में पीछे छोड दिया है. नागपुर शहर में सर्वाधिक मर्डर के मामले सामने आये है. साल 2020 में कोरोना की पाबंदियां होेने के बावजूद भी दोनों शहरों से ज्यादा मर्डर नागपुर में दर्ज कराये गए है. बुरी खबर यह है कि देश में जनसंख्या की तुलना में मर्डर का सर्वाधिक 3.9 का दर नागपुर में दर्ज किया गया है.
नागपुर शहर में सालभर में 97 मर्डर हुए है. साल 2018, 2019 की तुलना में यह आंकडा बडा हुआ है. नेशनल क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट से यह सनसनीखेज जानकारी सामने आयी है. बता दें कि साल 2018 में नागपुर शहर में 72 वहीं 2019 में 90 हत्या के मामले सामने आये थे. साल 2020 में कुछ महिनों तक लॉकडाउन रहने से पुलिस का कडा बंदोबस्त था. बावजूद इसके मर्डर के मामले सर्वाधिक सामने आये. साल 2018 की तुलना में 2020 में घटनाओं में लगभग 35 फीसदी इजाफा हुआ है. पटना व लखनऊ इन शहरों में यह आंकडा क्रमश: 79 व 81 तक था.
नागपुर की सर्वाधिक आंकडेवारी
साल 2020 में बडे शहरों में जहां हत्या की वारदातों में 2018 व 19 की तुलना में कमी दर्ज की गई. केवल दिल्ली (10.81 फीसदी), इंदौर (10.52 फीसदी), सुरत (7.40 फीसदी) इन शहरों में ही 2018 की तुलना में हत्याएं बढी. जबकि नागपुर में यह आंकडेवारी लगभग 35 फीसदी थी. 2018 की तुलना में सर्वाधिक आंकडेवारी उपराजधानी में दर्ज की गई.
प्रेम प्रकरणों में 11 हत्याएं
साल 2020 में प्रेम प्रकरणों में 11.34 फीसदी हत्याएं दर्ज की गई. इनमें पारिवारिक और आर्थिक लेनदेन के चलते हुए विवाद में 25.77 फीसदी मर्डर हुए है. वहीं बदला लेने के उद्देश्य से 23.71 फीसदी हत्याएं की गई. 97 घटनाओं में 101 लोगों की जान गई. कुल मृतकों में 9 महिलाओं का भी समावेश था. इसके अलावा 4 नाबालिग व 4 वरिष्ठ नागरिकों की भी हत्या की गई.