विदर्भ

नागपुर के जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे कोरोना पॉजीटिव

खुद को किया होम क्वारंटाइन

नागपुर प्रतिनिधि/दि.९ – नागपुर के जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए. उनकी रिपोर्ट आने पर उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन किया और उनके संक्रमित होने की पुष्टी सोमवार की रात हुई. जिलाधिकारी ठाकरे की पत्नी व बेटी की भी जांच की गई. जाँच में दोनो की ही रिपोर्ट निगेटिव आयी. मंगलवार को अतिरिक्त जिलाधिकारी श्रीकांत फडके, उपजिलाधिकारी रवींद्र कुंभारे, निशिकांत सुके, सुजाता गंधे, श्रीमती लंगडापुरे,नजूल अधिकारी व तहसीलदार तथा जिलाधिकारी के पीए सहित ४० कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई. उनकी रिपोर्ट आज मिलने की संभावना है.
जिलधिकारी रवींद्र ठाकरे की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के पश्चात अगले १० दिनों के लिए जिलाधिकारी का चैंबर बंद रहेगा. जिलाधिकारी ठाकरे के संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारियों को अपनी जांच करवाने की अपील की गई है. बता दे कि पिछले ५ महीनों से जिलाधिकारी ठाकरे बिना अवकाश लिए अपने कार्यो में जुटे हुए थे. उन्होंने ७ सितंबर को कामकाज निपटाने के साथ ही राजस्व अधिकारियों के साथ भी बैठक की थी. एक प्रतिनिधि मंडल से भी मुलाखात की थी. इसी दिन शाम को ६ बजे ऑक्सीजन कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ भी उन्होंने बैठक की थी.

Related Articles

Back to top button