नागपुर के डॉक्टर ने बनाया एड्स प्रतिरोधी टीका

नागपुर/ दि.5 – एचआईवी की बीमारी पर अधिकृत दवा आज भी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में नागपुर के एक चिकित्सक ने टीका बनाने का दावा किया है. डॉ. सांथी गोरंट ने बताया कि, एचआईवी को लेकर उन्होंने जो दवा बनाई है, उसका चूहों पर परीक्षण सफल रहा है. जल्द ही वे मनुष्यों पर भी अपनी दवा का प्रयोग करेेंगे. डॉ. गोरंट यहां नेब्रास्का मेडिकल सेंटर तथा प्रायोगिक न्यूरोसायन्स विद्यापीठ के वैज्ञानिक है. उनका टीका मानव पर कितना असर करता है, लाभप्रद होता है, यह देखने वाली बात होगी.
देश में अभी भी एड्स ग्रस्त की संख्या लाखों में है. पहले टीका नहीं रहने से एड्स से पीडित की जान चली जाती थी. अब टीके के कारण एड्स से बचाव होगा. उसी प्रकार उसे फैलने से भी रोका जा सकेगा. चूहें और वानर पर किसी दवाई का असर देखना, संशोधन करना चुनौतीपूर्ण होता है. कई टीके पशुओं पर असर करते है मनुष्यों पर नहीं. अब डॉ. गोरंट का टीका मनुष्यों पर कितना असर करता है, यह देखना होगा.

Back to top button