नागपुर-गोवा, मुंबई के लिए विशेष रेलगाड़िया
नागपुर/दि.20 – दिवाली के कारण होनेवाली भीड़ को ध्यान में रखकर नागपुर-करमाली (गोवा) तथा नागपुर-मुंबई इस प्रकार की विशेष रेलगाड़ियां छोड़ने का निर्णय मध्य रेल्वे ने लिया है.
01239 नागपुर-करमाली साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष यह रेलगाडी 30 अक्तूबर से 20 नवंबर दौरान हर शनिवार को नागपुर से 15.50 बजे छूटेगी व दूसरे दिन 14.30 बजे करमाली में पहुुंचेगी. 01240 करमाली-नागपुर यह रेलगाडी 31 अक्तूबर से 21 नवंबर दौरान हर रविवार को करमाली से 20.40 बजे छूटेगी व दूसरे दिन 20.10 बजे नागपुर में पहुंचेगी. इस रेलगाडी को वर्धा, बडनेरा, अकोला, शेगांव, भुसावल, नाशिक रोड, इगतपुरी, कल्याण, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाडी रोड, कणकवली, सिंध्ाुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाडी रोड और थिवी में स्टॉपेज दिया गया है. इस गाडी को 1 द्वितीय वातानुकूलित, 4 तृतीय वातानुकूलित, 11 शयनयान, 6 द्वितीय आसन श्रेणी ऐसे कोच रहेंगे.
मुंबई-नागपुर विशेष अतिजलद 01247 मुुंबई-नागपुर यह अतिजलद रेल्वेगाडी 29 अक्तूबर से 19 नवंबर दौरान हर शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से 22.55 बजे छूटेगी व दूसरे दिन 13.10 बजे नागपुर पहुुंचेगी. 01248 नागपुर-मुुंबई यह अति जलद रेल्वेगाडी 31 अक्तूबर से 21 नवंबर दौरान हर रविवार को नागपुर से 14.70 बजे छूटेगी व दूसरे दिन सुबह 8.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंंबई में पहुंचेगी . इस गाडी को कल्याण, इगतपुरी(केवल 01248), नाशिक रोड, जलगांव, भुसावल, शेगांव, अकोला, बडनेरा, धामणगांव और वर्धा में स्टॉपेज दिया गया है. इस गाडी को 1 प्रथम वातानुकूलित, 2 द्वितीय वातानुकूलित,5 तृतीय वातानुकूलित, 5 श्यनयान, 6 द्वितीय आसन श्रेणी ऐसे कोच रहेंगे. स्टॉपेज के विवरण का समय www.enquiry.indianrall.gov.in इस संकेतस्थल पर देख सकते है.