विदर्भ

नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस हर गुरुवार को दौड़ेगी

नागपुर/दि.14 – रेलवे प्रशासन ने नागपुर से जयपुर के लिए सप्ताह में एक बार सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे गाड़ी क्रमांक 22175 सुपरफास्ट रेलवे गाड़ी 7 अप्रैल से प्रत्येक गुरुवार को आगामी आदेश तक सुबह 10.35 बजे दौड़ेगी. यह ट्रेन दूसरे दिन सुबह 10.30 बजे जयपुर पहुंचेगी.
वापसी की यात्रा में रेलवे गाड़ी क्र. 22176 जयपुर-नागपुर यह साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 8 अप्रैल से प्रत्येक शुक्रवार को आगामी आदेश तक शाम 5.15 बजे छूटेगी. यह ट्रेन दूसरे दिन शाम 4.50 बजे नागपुर पहुंचेगी. दोनों गाड़ियों का पांढुर्णा, मुलताई, बैतुल, इटारसी,रानी कमलापति, भोपाल, सिहोर, शुजालपुर, बेरचा, उज्जैन, नागदा,रामगंज मंडी, कोटा, चंदेरिया, भिलवाडा, विजयनगर, नसीराबाद,अजमेर, किशनगड में स्टॉपेज दिया गया है. दोनों ट्रेनों में एक एसी टु टायर, चार एसी थ्री टायर, 11 स्लीपर क्लास, चार सामान्य द्वितीय श्रेणी और दो लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन रहेगी.

Back to top button