विदर्भ

नागपुर-मुंबई दुरांतो को फिर से हरी झंडी

नागपुर/दि.16 – गत अनेक महीनों से बंद नागपुर-मुंबई- नागपुर दुरांतो एक्सप्रेस रेल्वेगाड़ी 15 जून से शुरु की गई है.
कोरोना के बढ़ते प्रादुर्भाव के कारण यह गाड़ी बंद की गई थी. नागपुर से मुंबई की ओर जाने वाले यात्रियों को यह ट्रेन सुविधाजनक है. इस कारण इस गाड़ी में हमेशा ही यात्रियों की भीड़ देखी जाती है. लेकिन यह ट्रेन बंद किये जाने से यात्रियों को परेशानी होती थी. अब कोरोना की दूसरी लहर कम होने के कारण धीरे-धीरे जनजीवन पूर्ववत हो रहा है.फिलहाल बंद पड़ी कुछ रेल्वे गाड़ियों को शुरु करने का निर्णय रेल्वे प्रशासन व्दारा लिया गया है. इस कारण नागपुर-मुंबई दुरांतो शुरु करने का निर्णय लिया गया. 02190 नागपुर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-दुरांतो रेल्वे गाड़ी 15 जून को नागपुर स्टेशन से रवाना हुई. 02189 मुंबई-नागपुर दुरांतो एक्सप्रेस 16 जून को मुंबई से निकली आगामी आदेश तक यह गाड़ी नियमित दौड़ेगी. इस गाड़ी की समयसारिणी व अधिक जानकारी www.irctc.co.in वेबसाइट से प्राप्त की जा सकेगी.

Related Articles

Back to top button