विदर्भ

नागपुर-मुंबई हाईस्पीड रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट का सर्वेक्षण पूर्ण

संताबाई यादव सभागृह में बुधवार को हुई जनसुनवाई

  • पूर्व विधायक वीरेंद जगताप कहा किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखकर नियोजन करें

  • रेल मंत्रालय को सौंपेंगे डीपीआर

चांदूर रेलवे/दि.26 – समृध्दि महामार्ग के करीब से गुजरने वाला नागपुर-मुंबई हाईस्पीड रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के डीपीआर के लिए हवाई (लिडार) सर्वेक्षण का काम पूर्ण हो गया है. डेटा एनेलिसिस जारी है. अब राइडरशिप सर्वेक्षण, एन्वायर्यन्मेंटल एम्पैक्ट एवं सोशल इम्पैक्ट सर्वेक्षण सहित ऐसे ही अन्य कई सर्वेक्षण शुरु हो गए हैं. इस सर्वेक्षण में स्थानीय किसानों को ध्यान में रखते हुए नागपुर-मुंबई हाईस्पीड रेलवे प्रकल्प (एनएचएसआरसीएल) के अधिकारी श्याम चौगुले, अमरावती के निवासी उपजिला अधिकारी श्याम चौगुले, अमरावती के निवासी उपजिला अधिकारी डॉ. नितीन व्यवहारे, उपजिलाधिकारी मनीष गायकवाड, तहसीलदार राजेंद्र इंगले की उपस्थिति में स्थानीय संताबाई यादव सभागृह में बुधवार सुबह 11 बजे जनसुनवाई रखी थी. इस समय चांदूर रेलवे उपविभाग के चांदूर रेलवे, धामणगांव तथा नांदगांव खंडेश्वर तहसील के नागरिक, किसान तथा पूर्व विधायक जगताप, माकपा नेता तुकाराम भस्मे ने अधिकारी के समक्ष किसानों की समस्याओं पर समाधान निकलना चाहिए, ऐसा प्रस्ताव रखा.
समृध्दि महामार्ग के समय किसानों को बडी परेशानियों का सामना करना पडा. खेतों में बारिश का पानी घूस गया, तो कई खेतों में जाने के लिए रास्ते ही नहीं रहे, वैसे ही पुनर्रावृत्ति यहां पर न हो इस पर ध्यान देना जरुरी हो गया है. इस हाईस्पीड ट्रेन का स्टापेज निर्वाचन क्षेत्र के घुईखेड, तलेगांव दशासर तथा शिवनी रसुलापुर गांव में देना चाहिए, इसका लाभ अमरावती, यवतमाल जिले के तीन तहसील के नागरिकों को हो सकेगा. किसानों की जमीन संपादन करने पर उनको ज्यादा से ज्यादा मुआवजा मिले, किसानों के खेतों से कच्चा माल इस बुलेट ट्रेन से मुंबई के बाजारपेठ में समय पर पहुंचे इस ओर ध्यान देना चाहिए, समृध्दि महामार्ग के लिए खरीदी जमीन बुलेट ट्रेन को किस प्रकार दी? इसका खुलासा होना चाहिए, ऐसे अन्य प्रश्न को लेकर अधिकारियों से अनेक सवाल पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप तथा किसान नेता तुकाराम भस्मे ने उठाये है.

तीन तहसील के किसानों की जमीन होगी बाधित

739 किलोमीटर क्षेत्र में प्रस्तावित नागपुर-मुंबई हाईस्पीट रेल कॉरिडोर में नागपुर, वर्धा, अमरावती, वाशिम, बुलढाणा, जालना, औरंगाबाद, अहमदनगर, नाशिक, ठाणे इन 10 जिलों की 413.70 हेक्टेअर जमीन, चांदूर रेलवे तहसील के 10 गांव की 26.67 हेक्टेअर जमीन तथा अमरावती जिले की तीन तहसील मिलाकर 43 गांव से होकर यह ट्रेन गुजरेगी. इस कॉरिडोर में बुलेट ट्रेन अधिकतम 350 किमी प्रति घंटा रफ्तार से दौडेगी. 14 स्टापेज के साथ 750 व्यक्ति इस टे्रन में सफर करेंगे. ऐसी भी जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम में सलाहगार टीम की प्राजक्ता कुलकर्णी, विशाल श्रीवास्तव, अक्षय त्रिपाठी, राहुल रंजन, प्रदीप वरगे तथा तहसील के नायब तहसीलदार, मंडल अधिकारी, पटवारी, किसान आदि मौजूद थे.

Back to top button