नागपुर / प्रतिनिधि दि.9 – जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हजार से अधिक बढ जाने से खतरा बढ गया है. खास बात यह है कि राज्य में सर्वाधिक सक्रिय मरीज रहने वाले पहले दस जिलों में विदर्भ के चार जिलों का समावेश है. उनमे नागपुर दूसरे स्थान पर है वहीं अमरावती पांचवे, अकोला छटवें व यवतमाल दसवे नंबर पर है. सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार पहले नंबर पर पुणे है जहां 19 हजार 615 एक्टिव मरीज है नागपुर दूसरे स्थान पर है. विदर्भ में कोरोना संक्रमण को लेकर चिंताएं बढ गई है.
सोमवार को टेस्टिंग की संख्या में कमी आने से हैरत जताई जा रही है. रविवार को मरीजों की संख्या काफी कम हुई है 2 हजार 832 नए मरीज मिले और 31 मरीजों की मौत हुई है. नागपुर जिले में 1 हजार 276 मरीज व 11 की मृत्यु सोमवार को दर्ज की गई. वहीं अमरावती में 465 मरीज व 7 मरीजो की मृत्यु हुई है. बुलढाणा जिले में दैनिक मरीज संख्या में अमरावती जिले को पीछे छोडा है. यहां पर 517 मरीज पॉजीटिव आए है. वाशिम में 138, अकोला में 113, यवतमाल में 151, वर्धा में 57 मरीज पाए गए. राहत वाली बात यह है कि बीते दो माह में पहली बार दैनिक मरीज संख्या से अधिक 3115 से अधिक मरीज ठीक हो चुके है.
कोरोना की दूसरी लहर नहीं होने पर भी कोविड का प्रकोप तेजी से बढ रहा है. विदर्भ के चार जिलों में बढ रही मरीज संख्या से स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौतियां निर्माण हुई है. सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने 6 मार्च को मरीज संख्या पर आधारित जानकारी उपलब्ध करायी है. जिसके अनुसार पुणे में 11 फरवरी को 4587, नागपुर में 3452 एक्टिव मरीज थे. बीते 23 दिनों में दोनो जिलो में चार गुना मरीज बढ गए सक्रिय मरीजों की सूची में तीसरे स्थान पर ठाणे जिला है. यहां 11 फरवरी को 4 हजार 317 व अब 10044, मुंबई में 11 फरवरी को 4197 व अब 898, अमरावती में 11 फरवरी को 1709 व अब 5057, अकोला में 11 फरवरी को 506 व अब 4 हजार 448, जलागांव में 11 फरवरी को 543 व अब 4 हजार 167, औरंगाबाद में 11 फरवरी को 553 व अब 3 हजार 756, नासिक में 11 फरवरी को 1 हजार 68 व अब 3 हजार 332 व यवतमाल में 11 फरवरी को 447 व अब 1 हजार 904 एक्टिव मरीज है.