तकनीकी गडबड़ी के चलते नहीं हो सकी नागपुर विवि की परीक्षा
विश्वविद्यालय ने गुरूवार के सभी पेपर रद्द किए, नई तारीख जल्दी
नागपुर/दि.26 – राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की शीतकालीन 2020 परीक्षा का गुरूवार को पहला दिन था. तीन सत्र में करीब 25 हजार विद्यार्थी पेपर देनेवाले थे. पहला ही दिन विवि और विद्यार्थियों के लिए बुरा रहा. परीक्षा तकनीकी गड़बड़ी की भेंट चढ़ गई. सुबह 8 बजे दिए गये समय पर जब विद्यार्थियों ने लॉग इन का प्रयास किया तो सफलता नहीं मिली. कई बार प्रयास करने पर भी पेपर शुरू नहीं हो सका. आखिर में परीक्षा खत्म का संदेश दिखने लगा. यह सभी सूत्रों के परिक्षार्थियों के साथ हुआ. गुरूवार को जब अधिकांश विद्यार्थियों को ऐसी ही समस्या देखने को मिली, तो विश्वविद्यालय ने गुरूवार के सभी पेपर रद्द कर दिए. इस बारे में अधिकृत घोषणा भी जारी कर दी. बी.कॉम.बी.बीबीए.बीएससी, होम इकोनॉमिक्स,बीए, बीएएलएलबी, बीएससी और बीई जैसे पाठ्यक्रमों के पेपर रखे गये थे. विवि के अनुसार गुरूवार के पेपर की नई तारीखों का जल्द ही ऐलान किया जाएगा.