विदर्भ

नागपुर-विशाखापट्टनम विमान सेवा होगी शुरु

नागपुर/दि.20 – नागपुर से विशाखापट्टनम सीधे विमानसेवा शुरु की जायेगी. इंडिगो एअरलाइन्स व्दारा कार्यान्वित होने वाली यह सेवा 28 मार्च से शुरु होगी. आंध्रप्रदेश के दूसरा बड़ा शहर विशाखापट्टनम से इसके व्दारा कनेक्टिव्हिटी साधी जायेगी.
उपराजधानी में कोरोना का कहर बढ़ने से फिलहाल हर रोज उड़ान भरने वाले विमानों पर असर दिखाई दे रहा है. कुछ विमानों की उड़ान रद्द की गई है. वहीं मुंंबई, दिल्ली जाने वालों की संख्या में कमी आयी है.ऐसे में अब इंडिगो से नागपुर-विशाखापट्टनम मार्ग पर नयी विमान सेवा शुरु करने का निर्णय लिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सेवा सोमवार से शनिवार दरमियान रहेगी.विमान नागपुर से शाम 4.25 बजे उड़ान भरेगा और 6.15 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगा. वहीं विशाखापट्टनम से शाम 6.35 बजे उड़ान भरकर रात 8.25 बजे नागपुर में आगमन होगा. आयटी एवं इंडस्ट्रीअल हब के रुप में विशाखापट्टनम का विकास तेज गति से शुरु है. पर्यटन के लिये भी विशाखापट्टनम अनेकों की पसंद बना है.इस तरह की सेवा के कारण व्यवसाय और पर्यटन को मदद मलेगी, ऐसी अपेक्षा व्यक्त की जा रही है.

Related Articles

Back to top button