नागपुर का हर्ष दुबे टीम इंडिया में
जाएंगे इंग्लैंड दौरे पर

* रणजी ट्रॉफी में किया था धमाकेदार प्रदर्शन
नागपुर /दि.17– घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बूते नागपुर के युवा ऑल राऊंडर हर्ष दुबे का इंग्लैंड जानेवाली टीम इंडिया की ‘ए’ टीम में सिलेक्शन हुआ है. जिससे नागपुर के क्रिकेट जगत में हर्ष की लहर है. विदर्भ की रणजी ट्रॉफी विजेता दल में महत्वपूर्ण रोल अदा करनेवाले बल्लेबाज करुण नायर को भी 18 सदस्यीय दल में चुना गया है. हर्ष दुबे को पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का तजुर्बा मिलनेवाला है. जबकि करण नायर देश के लिए तीहरा शतक भी जड चुके हैं.
आगामी 30 मई से इंग्लैंड लॉयन्स टीम के विरुद्ध भारत ‘ए’ टीम के चार-चार दिनों के दो मुकाबले होने हैं. जिन्हें भारत के अभ्यास दौरे के रुप में देखा जा रहा है. संक्षिप्त दौरे के लिए बीसीसीआई की चयन समिति ने शुक्रवार को टीम का चयन घोषित किया. अभिमन्यू इश्वरन टीम के कप्तान बनाए गए हैं. विदर्भ से दो खिलाडियों को अवसर मिला है. उनमें अनुभवी तरुण नायर और युवा हर्ष दुबे का समावेश है. 22 साल के दुबे ने रणजी कप स्पर्धा में सर्वाधिक 69 विकेट लिए. उसी प्रकार पांच अर्धशतक के साथ 476 रन बनाए. उसने हरफन मौला होने का हुनर सिद्ध किया. रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक ही सीजन में 68 विकेट लेने का महान स्पीनर बिशनसिंह बेदी का कीर्तिमान हर्ष दुबे ने भंग किया. करुण नायर ने खेल के लंबे फॉर्मेट में अपनी उपयोगिता सिद्ध की. रणजी मुकाबलो में नायर ने 863 रन कूटे. जिसमें चार शतक शामिल रहे. इन दोनों के धडक प्रदर्शन के कारण विदर्भ की टीम तीसरी बार रणजी ट्रॉफी विजयी रही.