नागपुर के कुख्यात सुमित ठाकुर को फिल्मी स्टाइल किया गया गिरफ्तार
गिट्टी खदान पुलिस की कार्रवाई
नागपुर प्रतिनिधि/दि.१७ – नागपुर के कुख्याता बदमाश सुमित ठाकुर को गिट्टी खदान पुलिस ने शुक्रवार की रात फिल्मी स्टाइल से हिरासत में लिया. इस कार्रवाई से वर्धा मार्ग पर कुछ देर के लिए भय का माहौल हो गया था. बता दे कि अनेक संगीन अपराधों मेंं लिप्त सुमित ठाकुर नागपुर के टॉपटेन अपराधियों में से एक है. सुमित ठाकुर का एक बड़ा गिरोह है. जिसमें अनेक बदमाश भी है. सुमित के खिलाफ बीते वर्ष मकोका की कार्यवाई की गई थी.उसमें भी उसने न्यायालय से जमानत हासिल की थी. जेल से आने के बाद सुमित की जमानत को रद्द करने के लिए पुलिस ने प्रयास किए और उसमें उनको सफलता भी मिली. जमानत रद्द होने के बाद से चार माह से सुमित पुलिस के साथ लुका छिपी का खेल खेल रहा था. वर्धा मार्ग से वह आने की खबर एनपीसी मंजीत ठाकुर को मिली.उन्होंने इस बारे में वरिष्ठों को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस आयुक्त विनिता साहू, गिट्टी खदान के थानेदार सुनील चव्हाण के मार्गदर्शन में हवलदार अनिल त्रिपाठी, एनपीसी मंजीतसिंह ठाकुर, बलजीत ठाकुर, वैभव, निलेश इंगोले ने शुक्रवार की रात १० बजे के करीब सुमित ठाकुर का पीछा किया. पुलिस पीछे होने की बात ध्यान में आते ही सुमित स्कोडाकार नंबर एम.एच.४०एन ९०५५ से तेज गति से वर्धा मार्ग से निकला. लेकिन पुलिस की टीम ने अपनी जान की बाजी लगाते हुए उसका पीछा किया और गुरमित ढाबे के पास आगे पीछे मोटर साइकिले लगाकर उसे फिल्मी स्टाइल रोका. सुमित को गिटटी खदान थाने में लाया गया. इस बीच सुमित का सहयोगी फरार हो गया.