विदर्भ

भीषण विस्फोट से दहला नागपुर का मेहंदी बाग

पटाखा गोदाम जलकर राख, साढ़े 3 करोड का नुकसान

* डेढ़ घंटे तक चली विस्फोट की आवाज
नागपुर /दि 10– उत्तर नागपुर के मेहंदी बाग पॉवर हाऊस के पास उडानपुल से सटकर स्थित पटाखे के गोदान को बुधवार 9 अप्रैल को दोपहर के समय भीषण आग लग गई. यह आग इतनी भीषण थी कि संपूर्ण परिसर करीबन डेढ़ घंटे तक पटखो के विस्फोट से दहलता रहा. आग की लपटे 40 से 50 फुट उंचाई तक उडती रही और परिसर में सभी तरफ धुएं से अंधेरा जैसा दिखाई देने लगा था.
इस आग को नियंत्रित करने के लिए नागपुर मनपा अग्निशमन विभाग का दल और पुलिस यंत्रणा घटनास्थल पर तत्काल पहुंच गई. दमकल विभाग के दस वाहनो की सहायता से आग को देर शाम काबू में किया जा सका. भाग्यवश इस घटना में कोई भी जिवीतहानि नहीं हुई. लेकिन गोदाम पूरी तरह जलकर राख हो गया. इस आग से करीबन साढ़े 3 करोड रुपए का नुकसान होने का अनुमान है. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.

Back to top button