विदर्भ

मतदाता पंजीकरण सुची मे दर्ज कराएं नाम

पुसद दि १२ – भारत निर्वाचन आयोग के तहत मतदाता पंजीकरण संशोधन कार्यक्रम सुरु है शहर में बड़ी संख्या में ऐसे युवा है जिसकी उम्र १८ साल से ज्यादा हैं और वह मतदान के लिये पात्र हो गये हैं इन  युवाओं का नाम मतदान सूची में शामिल करने का अभियान चल रहा है  यदि आप की उम्र १८ साल है तो मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है.आने वाले विभिन्न चुनावों से पहले आप अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा लें इसके लिए प्रशासन की ओर से प्रकिया शुरू कर दी गई है. मतदाता सूची में आपका नाम नही या फिर नाम , पता , उम्र में त्रुटि है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है १५ दिसंबर तक इलेक्शन कार्ड बनाए एक जानेवारी २०२१ को १८ वर्ष की आयु पुरी कर रहे युवा भी आवेदन कर सकते हैं  आवेदक अपने आवेदन प्रपत्र ६ को हिंदी व अंग्रेजी में भरकर , उनके साथ एक पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो , सामान्य निवास व जन्मतिथि के प्रमाण के दस्तावेज की सत्यापित प्रतिया संलग्न करके आवेदन तहसील कार्यालय या बी एल ओ के पास जमा कराएं , इसी के साथ किसी अपात्र व्यक्ति का नाम दर्ज है या किसी मतदाता की मृत्यु हो चुकी हो या स्थान छोड़कर जा चुके हो तो उनके नाम मतदाता सूची से हटवाने हेतु प्रपत्र ७ में आपत्ति दर्ज की जा सकती है किसी मतदाता के विवरण अशुद्ध है या फोटो नहीं है तो वे भी प्रपत्र ८ में विवरण शुद्धि हेतु आवेदन दे सकते हैं १५ दिसंबर अंतिम तारीख है १८ वर्ष आयु के सभी युवा इसका लाभ ले इस प्रकार का  आह्वान एम.आय. एम युवक तालुकाध्यक्ष फिरोज खान ने किया है कोई भी युवक मतदान सूची में नाम डालने से वंचित नहीं रहेना चाहिए है ..

Related Articles

Back to top button