विदर्भ

आगामी अप्रैल व मई में हो सकते है नप, मनपा चुनाव

१५ फरवरी को पारित की जाएगी मतदाता सूची

नागपुर/दि.१०– राज्य चुनाव आयोग ने 2 फरवरी को जारी अधिसूचना में 15 जनवरी 2020 तक कट ऑफ डेट निर्धारित कर मतदाता सूची को अंतिम रूप देने का आदेश दिया है.
इससे अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के दरमियान पांच वर्षीय कार्यकाल पूरा करने वाली नगर पंचायत, नगर परिषद, महानगरपालिका, जिला परिषद, पंचायत समिति, ग्राम पंचायतों के चुनाव तथा रिक्त सीटों पर उपचुनाव आगामी अप्रैल अथवा मई माह में होने के संकेत मिल रहे हैं.
आदेशानुसार पहले चरण में प्रभाग संरचना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. दूसरे चरण में प्रभाग और मतदान केंद्र अनुसार मतदाता सूची तैयार कर उस पर आपत्ति तथा सूचनाओं का निपटारा करने की प्रक्रिया जारी है. तीसरे चरण में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी.
नागपुर जिले में उपरोक्त अवधि में मोवाड़ और वाड़ी नगर परिषद तथा भिवापुर, कुही और हिंगणा नगर पंचायत का पांचवर्षीय कार्यकाल पूरा हो चुका है. 15 फरवरी को प्रभाग अनुसार मतदाता सूची जारी की जाएगी. इस पर 15 से 22 फरवरी तक आपत्ति और सूचनाएं दर्ज कराई जा सकेगी. एक मार्च को प्रभाग अनुसार अंतिम सूची तथा 8 मार्च को मतदान केंद्र अनुसार सूची जारी की जाएगी.

Related Articles

Back to top button