विदर्भ

सातपुडा जिनिंग प्रेसिंग सोसायटी पर नरेशचंद्र ठाकरे का परचम

सभी 17 सीटों पर उम्मीदवारों का निर्विरोध चयन

वरुड/दि.1– तहसील में महत्वपूर्ण माने जाने वाली सातपुडा जिनिंग प्रेसिंग सहकारी संस्था के चुनाव परिणाम हाल ही में जाहिर हुये. उसमें सभी 17 सीटों पर ठाकरे गुट के प्रत्याशी निर्विरोध विजयी हुए हैं. सहकार क्षेत्र की इस संस्था पर ठाकरे गुट ने फिर से एकतरफा सत्ता प्राप्त की है.

सातपुडा जिनिंग प्रेसिंग सहकारी संस्था के इस चुनाव में सर्वसाधारण गुट में कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किया था. इनमें से 3 प्रत्याशियों ने फार्म पीछे लिया. इस वजह से सर्वसाधारण गुट के कुल 12 सीटों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुये है. इनमें सुजीत साहबराव पाटिल, राजेंद्र पांडुरंग पाटिल, उमेश लीलाधर ठाकरे, ज्ञानेश्वर चंद्रभान दाभाडे, किशोर रामभाऊ भोर, सुधाकर उर्फ बाबाराव महादेवराव धरमठोक, ज्ञानेश्वर नत्थु इंगोले, शंतनू अरुण सोलव, अनिल माणिक राऊत, प्रितम शंकर मानकर, रोषण पुंडलिक देशमुख, अभिजीत सुरेंद्र पाटिल यह सभी प्रत्याशी सर्वसाधारण गुट में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. साथ ही महिला सदस्य गुट से 2 सीटों पर दुर्गा रामानंद थानवी, लता पाचपोहर अविरोध चुनकर आयी है.

जबकि अन्य पिछडावर्ग गुट से एक सीट पर नरेशचंद्र पंजाबराव ठाकरे, अनुसूचित जाति-जनजाति गुट से एक सीट पर नत्थुराव गोहनपवार और विमुक्त घुमंतू जाति में एक सीट पर प्रशांत भाऊराव भुजाडे ऐसे कुल 17 सीटों पर ठाकरे गुट के सभी 17 प्रत्याशी अविरोध चुनकर आये है. वरुड एपीएमसी के चुनाव में शानदार विजय प्राप्त कर एकहाती सत्ता हासिल कर अब सातपुडा जिनिंग प्रेसिंग सहकारी संस्था का चुनाव में भी ठाकरे गुट ने सभी 17 सीटों पर निर्विरोध विजय प्राप्त कर एकतरफा सत्ता हासिल की. इसलिए पुन: एक बार मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र के सहकार क्षेत्र पर पूर्व विधायक नरेशचंद्र ठाकरे का दबदबा कायम होने की बात फिर से एक बार स्पष्ट हुई है.

Related Articles

Back to top button