विदर्भ

नाशिक के उद्योजक की गोली चलाकर आत्महत्या

सटाणा पुलिस ने की रिवाल्वर जब्त

नाशिक/दि. 8 – शहर के समीप रहने वाले यशवंत नगर के जोगेश्वरी फर्टीलाइझर्स दुकान के सामने हाईवे पर उद्योजक नंदलाल गणपत शिंदे (55, सामोडे, साक्री, फिलहाल नाशिक निवासी) ने उनकी स्कोडा कार में सर्विस रिवाल्वर से स्वयं के भेजे में गोली चलाकर आत्महत्या की. बुधवार को दोपहर 2 बजे के दौरान यह घटना घटीत हुई. नंदलाल शिंदे का एलईडी बल्ब तैयार करने का कारखाना है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार नंदलाल शिंदे स्वयं के स्कोडा रैपिड कार से सामोडे से नाशिक की ओर वे निकले थे. ताहाराबाग रोड पर यशवंत नगर के पास वे पहुंचे तब उनके मौसेरे भाई के साथ मोबाइल पर बातचित हुई. उस समय नंदलाल ने उन्हें कहा कि मेरी गाडी चलाने की परिस्थिति नहीं है. मैं सटाणा के समीप जोगेश्वरी फर्टीलाइझर्स के सामने खडा हुं, ऐसा उन्होेंने कहा. उसके बाद मौसेरा भाई और अन्य रिश्तेदार जोगेश्वरी फटीलाइझर्स के सामने पहुंचे तब नंदलाल यह कार में ड्रायवर सिट पर खून से सनी हालत में पडी दिखाई दिये.

Back to top button