मोर्शी/दि.21– कुष्ठमरीज खोज व सक्रिय क्षयमरीज खोज मुहिम अंतर्गत सोमवार 20 नवंबर से 6 दिसंबर तक मोर्शी शहर और ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर सर्वेक्षण किया जा रहा है. वर्ष 2027 तक कुष्ठरोग का प्रसार शून्य पर लाने की दृष्टि से कृति प्रारूप तैयार किया गया है. सर्वेक्षण के लिए गट तैयार किया गया है. इस पथक में श्रीराम नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं कुष्ठरोग संबंध में घर के सभी सदस्यों की शारीरिक जांच मुहिम दौरान कर रहे है. तथा क्षयरोग के लक्षण बताए जाएंगे. दोनो बीमारियों के संदिग्धों की खोज कर उपचार शुरु किया जाएगा. यह मुहिम उपजिला अस्पताल के वैद्यकिय अधीक्षक डॉ.प्रमोद पोतदार के मार्गदर्शन में चलाई जा रही है. वैद्यकीय अधिकारी डॉ.सचिन कोरडे, कुष्ठरोग तंत्रज्ञ संपदा गडेलेवार, स्वास्थ्य कर्मचारी विनय शेलुरे, प्रशांत बेहरे, बंटी नागले, राष्ट्रपाल शंभकर, नौशाद खान आदि इस मुहिम को सफल बनाने प्रयास कर रहे है.