टोम्पे कॉलेज में राष्ट्रीय मराठी अर्थशास्त्र सम्मेलन 11 से
सुखदेव थोरात सहित विभिन्न अर्थ वैज्ञानिकों का मंथन चिंतन
चांदूर बाजार/दि.9 – स्थानीय गो.सी. टोम्पे कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा 11, 12 व 13 मार्च को कला, वाणिज्य एवं विज्ञान के टोम्पे कॉलेज में तीन दिवसीय राष्ट्रीय मराठी अर्थशास्त्र सम्मेलन का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का उदघाटन रायसोनी विश्वविद्यालय अमरावती के कुलपति डॉ. विनायक देशपांडे के हाथों किया जाएगा. इस समय अध्यक्ष के रुप में संस्था के सचिव भास्करदादा टोम्पे उपस्थित रहेंगे.
तीन दिवसीय संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुखदेव थोरात,प्रसिद्ध अर्थशास्त्री श्रीनिवास खंडेवाले,डॉ. अनिल सूर्यवंशी,डॉ. दि.व्य. जहांगीरदार, डॉ. आर.वाई. म्होपारे, संपादक अर्थसंवाद, डॉ. श्रीराम कवले, डॉ. प्रदीप खेडकर, डॉ. विजय टोम्पे, डॉ. आशुतोष सरविकर, प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र रामटेके की उपस्थिति में होगा. इस परिषद में मेंडॉ अभिजीत बेनर्जी का योगदान, वर्तमान शोध कुछ नए आयाम, वर्तमान दशक में भारत में आर्थिक परिवर्तन, भारतीय कृषि के नए कृषि कानून व अर्थशास्त्र, महाराष्ट्र में गरीबी व आर्थिक असमानता, कारण, विश्लेषण और संभावित आर्थिक एवं सामाजिक नीति प्रेस परिषद में भास्करदा टोम्पे, प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र रामटेके, प्रा. डॉ. विजय टोम्पे, प्रा. डॉ. नंदकिशोर गव्हाले, प्रा. डॉ. लालबा दुमटकर व स्थानीय कार्यकर्ता डॉ. संजय कोठाने ने यह जानकारी दी.