
प्रतिनिधि/दि.३१
दर्यापुर– हाल ही में घोषित कक्षा १० वीं के परीक्षा परिणामों में तोंगलाबाद के लोक कल्याण शिक्षण संस्था द्वारा संचालित राष्ट्रीय विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय के छात्रों ने अपनी शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने की परंपरा को बरकरार रखा है. इस वर्ष १० वीं की परीक्षा में ४७ छात्र शामिल हुए थे. जिसमें से सभी छात्र उत्तीर्ण होने से विद्यालय का नतीजा शत प्रतिशत रहा है. इस विद्यालय से दीपक गुर्जर ने सबसे ज्यादा ८८ फीसदी अंक प्राप्त कर महाविद्यालय से प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं शुभम बली ने ८४ फीसदी अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. प्रगती जलंमकर ने ८३ फीसदी व रेशमा सोलंके ने ८१ फीसदी अंक प्राप्त किए है. सभी छात्रों का शिक्षण संस्था के अध्यक्ष एड. श्रीरंग पाटिल अरबट, उपाध्यक्ष नारायण जलंमकर, प्रा.गुलाब कलसकर, महाविद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र कंकाले, शिक्षक नांदूरकर, कालपांडें, कलेसकर, चांदेकर, जलेंमकर, वंजारे, कातखेडे, मानकर, पेठे,खराटे, माणिकराव देशमुख, मंगला सोलंके सहित अन्यों ने अभिनंदन किया है.