विदर्भ

7 अगस्त को ओबीसी महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में

विदर्भ से हजारों ओबीसी बंधु रहेंगे उपस्थित

* राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ की सभा में निर्णय
चंद्रपुर/दि.21 – राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ का 7वां राष्ट्रीय अधिवेशन नई दिल्ली के तारकटोरा स्टेडियम में 7 अगस्त को होने जा रहा हैं. इस संदर्भ में महासंघ के सभी शाखाओं की सभा का आयोजन स्थानीय जनता महाविद्यालय के लीला सभागृह में किया गया था. सभा की अध्यक्षता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बबनराव तायडे ने की. सभा में विदर्भ से हजारों ओबीसी बंधुओं के राष्ट्रीय अधिवेशन में सहभाग लेने का निर्णय लिया गया.
सभा में महासंघ के समन्वयक डॉ. अशोक जीवतोडे, महासचिव सचिन राजूरकर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रा. शेषराव येलेकर, उपाध्यक्ष डॉ. सुधाकर जाधवर, विदर्भ प्रांत अध्यक्ष प्रदीप वादाफले, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुभाष घाटे, सहसचिव शरद वानखडे, कर्मचारी संगठना के श्याम लेंडे, कोषाध्यक्ष गुणेश्वर आरीकर, प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भागरथ, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष चेतन शिंदे, महिला आघाडी अध्यक्षा सुषमा भड, एड. रेखा बाराहाते, कल्पना मानकर, रजनी मोरे, विद्यार्थी संगठना के रोशन कुंभलकर, शकील पटेल, गडचिरोली जिलाध्यक्ष दादाजी चौधरी, चंद्रकांत शिवणकर, सुरेश भांडेकर, अविनाश पाल सहित ओबीसी समाज बंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.
इस अवसर पर मार्गदर्शन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बबन तायडे ने कहा कि, राष्ट्रीय महासंघ स्थापन होने के पूर्व ओबीसी मांग की ओर राज्य व केंद्र शासन का ध्यान नहीं था.किंतु महासंघ की स्थापना के पश्चात साल 2016 से राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के माध्यम से ओबीसियों का बडा गुट तैयार हुआ है, जिसका दबाव पड रहा हैं. जिसके चलते राज्य व केंद्र शासन ओबीसियों के प्रश्नों को गंभीरता से ले रहे हैं.

Related Articles

Back to top button