विदर्भ

निसर्ग वन पर्यटन केंद्र कल से होगा शुरु

वनपाल विजय मापारी ने दी जानकारी

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.२ – शहर का निसर्ग वन पर्यटन केंद्र रविवार 3 अक्तूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. यह जानकारी निसर्ग वन पर्यटन केंद्र के वनपाल विजय मापारी ने दी है.
यहां बता दें कि, मोर्शी तहसील ही नहीं बल्कि पश्चिम विदर्भ में अपनी पहचान बनाने वाले गुरुदेव नगर के बगल में स्थित निसर्ग वन पर्यटन केंद्र कोरोना महामारी के दौरान बढती मरीजों की संख्या को देखते हुए वन विभाग की ओर से 8 महिनों से बंद कर दिया गया था. बीते कुछ दिनों से संपूर्ण राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या का प्रमाण कम होने और तीसरी लहर का खतरा कम होने से राज्य सरकार ने कोरोना नियमों का पालन कर 4 अक्तूबर से राज्य के सभी धार्मिक स्थलों को शुरु करने की घोषणा की है. मोर्शी के निसर्ग वन पर्यटन केंद्र लगभग 27 एकड वन जमीन पर बना हुआ है. यहां पर विविध प्रजातियों के पौधों के अलावा बच्चों के खेलने के लिए झुले भी है.इसलिए यहां पर बडे पैमाने पर पर्यटक आते है. अब पर्यटकों के लिए निसर्ग वन पर्यटन केंद्र 3 अक्तूबर से खोल दिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button