विदर्भ

बोंडाई माता का प्राचीन मंदिर में नवरात्रोत्सव उत्साह से मनाया जा रहा है

चांदोली/दि.11 – चांदुर रेल्वे तहसील के कारला गांव में स्व. नारायणसिंह जाधव के खेत में बोंडाई माता का प्राचीन स्थान हैे. स्व. नारायणसिंह जाधव के गांव से लगकर खेत है. इस खेत में बोंडाई माता का प्राचीन मंदिर है. कहा जाता है कि इस खेत में प्राचीन समय में बोंडाई माता प्रकट हुई ऐसा ज्येष्ठो ने बताया है. तब से यह स्थान बोंडाई माता का स्थान के रूप में संबोधित किया जाता हैे प्राचीन समय से इस जगह पर नवरात्रोत्सव उत्साह से मनाया जाता है. परंतु बीच में कुछ वर्ष तक इसमें गेप हो गया था. उसके बाद कुछ सालों बाद मानसिंह जाधव को बोंडाई माता का दर्शन हुआ. तब से इस स्थान पर हर साल नवरात्रोत्सव बड़े उत्साह से मनाया जाता है. इस जगह पर देवी के भव्य मंदिर का नवनिर्माण मानसिंह जाधव ने किया है. हर साल की तरह इस साल भी घटस्थापना करके नवरात्रोत्सव की शुरूआत की गई है. इस स्थान आसपास के गांव के भक्तों की कतार लगी रहती है. इस नवरात्रोत्सव को सफल बनाने के लिए देवी के भक्त मानसिंह जाधव, महेश चव्हाण, विजयसिंह सिसोदिया, रायसिंह जाधव, राजेसिंह जाधव, योगेश जाधव, कुलदीप जाधव, रत्नदीप जाधव, तेजस जाधव, नरेन्द्र जाधव, अमित जाधव, हर्षल जाधव, अविनाश जाधव, सागर जाधव, धीरज जाधव, अमन जाधव, जयदीप जाधव, अशोक मरसकोल्हे, रविन्द्र नेवारे यह परिश्रम ले रहे है.

Back to top button