नवाब मलिक की गिरफ्तारी का जताया निषेध
राष्ट्रीवादी कांग्रेस ने सौंपा उपविभागीय अधिकारी को निवेदन

धारणी/ दि.26– हाल ही में राज्य के अल्पसंख्याक विकास मंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक की ईडी व्दारा गिरफ्तारी की गई. जिसका धारणी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी व्दारा निषेध व्यक्त कर उपविभागीय अधिकारी वैभव वाघमारे को निवेदन सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि राज्य की महाविकास आघाडी सरकार अपना 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर देश में रोल मॉडल साबित होगी. केंद्र सरकार व्दारा राज्य सरकार को बदमान करने का प्रयास किया जा रहा है और ईडी का सहारा लेकर दहशत निर्माण करने का प्रयास राज्य में किया जा रहा है.
नवाब मलिक ने केंद्र सरकार व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भांडा फोड किया था जिसमें बदले की भावना से नवाब मलिक पर ईडी के मार्फत कार्रवाई की गई ऐसा निवेदन में कहा गया. निवेदन सौंपते समय पूर्व विधायक केवलराम काले, राष्ट्रवादी कांगे्रस तहसील अध्यक्ष श्रीराम पटेल, राकां विधानसभा अध्यक्ष हुकूमचंद मालवीय, तहसील कार्य अध्यक्ष फारुख खान, राकां युवक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश धांडे, महिला आघाडी अध्यक्षा बिसंदरे ताई, लतीफ पटेल, अनारसिंग रावत, गेंदाराम मावसकर, किशोर पटेल, हरी पटेल, चंद्रकांत कांबले, बीसराम धांडे, महादेव बेठेकर, नर्मदा गवई, गोरेलाल रावत, बाबूलाल भिलावेकर, जगदीश सलामे, गजानन कांबले, रामा धुर्वे, आरीफ पटेल, पूनमचंद पटोरकर सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.