विदर्भ
नक्सलियों ने जलाया धान का गोदाम
![Naxalites-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/03/12-4-780x470.jpg?x10455)
एटापल्ली (गढ़चिरोली)/10 मार्च – एटापल्ली तहसील के ग्रामकोटमी में स्थित आदिवासी विकास महामंडल के धान के गोदाम में सोमवार तड़के नस्सलियों ने आग लगा दी. आगजनी में करीबन 3 लाख रुपए के 120 बोरा धान जलकर खाक हो गया. एटापल्ली के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुदर्शन पाटील ने कहा कि इस बारे में ठोस रुप से कह पाना मुश्किल है कि आगजनी की वारदात को नक्सलियों ने ही अंजाम दिया है. जांच के बाद ही सही कारण मालूम हो सकेगा.