विदर्भ

एनसीसी कैडेट्स ने पकाया 1200 लोगों का भोजन

शिवाजी के एनसीसी कैडेट्स व्दारा स्नेहभोजन का आयोजन

मोर्शी/ दि.31– शिक्षा महर्षि डॉ.पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहब देशमुख की 123वीं जयंती के उपलक्ष्य में आठ महाराष्ट्र एनसीसी बटालियन अमरावती संलग्नित शिवाजी उच्च माध्यमिक स्कूल के एनसीसी कैडेट्स व्दारा इस वर्ष भी कैम्प स्नेहभोजन का आयोजन किया गया.
कोविड-19 के चलते एनसीसी कैडेट्स बीते दो वर्षों से किसी भी प्रकार के शिविर अथवा कार्यक्रमों का आयोजन नहीं कर पाये थे, लेकिन कुछ प्रमाण में कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है. इसलिए स्कूल के लगभग 125 जुनिअर डिवीजन व जुनिअर विंग के कैडेट्स व्दारा 1200 लोगों का भोजन पकाया गया. इस कैम्प स्नेहभोज कार्यक्रम में मोर्शी तहसील के विविध शासकीय अधिकारी व कर्मचारी, राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र के लोग, पत्रकार, स्कूल महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी, पालक व पूर्व छात्रों को आमंत्रित किया गया था. यह संपूर्ण कार्यक्रम सार्जंट रमण शेरेकर, ओम इंगले, वेदांत राउत, मंदार राउत, मैथिली भोरे, आंशिक गवई, आकांक्षा ठाकरे, संजिवनी ठाकरे, वैष्णवी जवंजाल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रुप में नगराध्यक्ष मेघना मडघे, शिवाजी शिक्षण संस्था के आजीवन सदस्य एन.एस.गावंडे, नानासाहब पाटील, दिनेश अर्डक, शिवाजी शिक्षण संस्था के उपप्रबंधक पंडीत पंडागले, स्कूल निरीक्षक मधुकर रोडे, डॉ.गजानन पाटील, अलका वटाणे, प्राची ठाकरे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button