कोरोना की चेन तोडने हेतु ग्राप दापोरी द्बारा उठाए गए आवश्यक कदम
सभी व्यवसायियों की कोरोना जांच की अनिवार्य
-
नागरिकों के लिए नि:शुल्क कोरोना जांच शिविर का आयोजन
मोर्शी/दि.26 – कोरोना महामारी का संकट अभी भी बरकरार है. कोरोना मरीजों की संख्या कुछ प्रमाण में कम हुई फिर भी महामारी का संकट टला नहीं है. कोरोना महामारी की चेन तोडने हेतु दापोरी ग्रामपंचायत की सरपंचा संगीता ठाकरे, उपसरपंच प्रभाकर तायवाडे, ग्राप सदस्य रुपेश वालके, शालिनी अंधारे, निलेश अंधारे, वर्षा बिले, ग्राम सेवक राजकुमार कोंडे, डॉ. अरविंद वानखडे की उपस्थिति में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था.
बैठक में कोरोना महामारी में सर्तकता की दृष्टि से नागरिकों के संपर्क में आने वाले किराना दूकानदार, सब्जी विक्रेता, राशन दूकानदार, कृषि सेवा संचालक आदि सभी व्यवसायियों की कोरोना जांच अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया. जिला प्रशासन द्बारा कोरोना महामारी के चलते उपाय योजना किए जाने के पश्चात भी मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही थी. नागरिक भी लापरवाही बरत रहे थे जिसमें सभी नागरिकों से सर्तक रहने का आहवान दापोरी ग्रामपंचायत द्बारा किया गया.
ग्रामपंचायत दापोरी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिवरखेड के संयुक्त तत्वावधान में जिला परिषद शाला परिसर में नि:शुल्क कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें हिवरखेड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. वैभव कोरडे के मार्गदर्शन में 55 ग्रामवासियों की नि:शुल्क कोरोना जांच की गई.
जांच शिविर को ग्रामवाासियों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया इस अवसर पर सरपंचा संगीता ठाकरे, राष्ट्रवादी कांगे्रस पार्टी के तहसील उपाध्यक्ष तथा ग्राप सदस्य रुपेश वालके, ग्राप सदस्या शालिनी अंधारे, ग्रामसेवक राजकुमार कोंडे, डॉ. दिनेश भगत, डॉ. अरविंद वानखडे, स्वास्थ्य सेवक निरंजन डहाके, राजेंद्र चौधरी, आशासेविका कोल्हेकर, केंद्र प्रमुख गजानन चौधरी, पटवारी सोनटक्के, विलास वालके, गोविंद अढाउ आदि उपस्थित थे.