मुख्य समाचारविदर्भ

हार के डर से मनपा चुनाव टल रहे

पटोले का इल्जाम

नागपुर/दि.6- कांगे्रस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने महाराष्ट्र में पराजय के डर से मनपा चुनाव टाले जाने का आरोप किया. पटोले गत रात हाई कमांड से मुलाकात के बाद नागपुर पहुंचे तो उनका समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. उन्हें हटाए जाने की डिमांड उठ रही है. किंतु हाई कमांड व्दारा उन्हें अभय दिए जाने से समर्थक प्रसन्न हो गए है.
पटोले ने कहा कि जिस प्रकार बिल्ली आंखे बंद कर दूध पीती है, ऐसी ही अवस्था भाजपा नेतृत्व की हो रही है. भाजपा में गए और पावन हो गए, ऐसे अनेक नेता होने का पुनउच्चार भी उन्होंने किया. पटोले ने बताया कि, जाति निहाय जनगणना का प्रस्ताव कांगे्रस अधिवेशन में पारित हुआ है. केंद्र में भाजपा सरकार होने से उन्होंने चुनौती दी है. नागपुर में हाई कमांड से मिलकर होली खेलने के लिए आने की बात पटोले ने कहे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता का पक्ष है जबकि भाजपा मुट्ठीभर उद्योगपतियों का. आरोप लगाया कि, भाजपा ने 1 लाख करोड रुपए का कोयला अदानी को ऐसे ही दे दिया. जबकि कपास, सोयाबीन, धान उत्पादक किसानों की तरफ देखने की फुरसत नहीं.

Related Articles

Back to top button