विदर्भ

नीट परीक्षा उत्तीर्ण मंथन वडे का सत्कार

तलेगांव दशासर/दि.16- यहां के संजय वडे के सुपुत्र मंथन वडे ने नीट की परीक्षा में 690 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है. इसके लिए पुलिस स्टेशन व स्थानीय पत्रकार संघ की ओर से सत्कार किया गया.
इस अवसर पर संजय वडे, थानेदार हेमंत चौधरी, नवनियुक्त थतानेदार मनोज सुरवाडे, पंचायत समिति सदस्य नरेंद्र रामावत, पुलिस उपनिरीक्षक कपिल मिश्रा, दादाराव पंधरे, पत्रकार डॉ. विनोद देशमुख, नीलेश रामगावकर, मिलिंद कुलकर्णी, शकील भाई, इंगोले सहित प्रतिष्ठित नागरिक अशोकराव धनजोडे, रमेश ठवकर, रवि चुटे व पुलिस कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button