विदर्भ

नारायण राणे के वक्तव्य का निषेध

चांदूर बाजार शिवसैनिकों व्दारा कार्रवाई करने की मांग

चांदूर बाजार/दि.25 –आजादी के पर्व पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व्दारा भाषण देते समय अमृत महोत्सव इस शब्द को भूल जाने के कारण इस विषय को लेकर भाजपा के केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने निचले स्तर पर मुख्यमंत्री ठाकरे के विरोध में किया गया वक्तव्य समाज में व्देष निर्माण करने वाला है. इसका निषेध करते हुए चांदूर बाजार तहसील के शिवसैनिकों ने संतप्त भावना व्यक्त करते हुए तहसील प्रमुख आशिष वाटाणे ने अचलपुर उपविभागीय अधिकारी को निवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
इस समय सुधीर सुर्यवंशी, नरेन्द्र पडोले, आशिष वाटाणे, बंडु घोम, नरेन्द्र फिस्के आदि शिवसेना पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button