
मोर्शी/ दि. 26– हाल ही में घोषित हुए महाराष्ट्र राज्य शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा में श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्बारा संचालित श्री आर.आर.लाहोटी कॉलेज मोर्शी की छात्रा नेहा राजू मोरे ने विज्ञान शाखा से 88.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है तथा तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस संबंध में उसका सभी ओर से अभिनंदन किया जा रहा है. नेहा के माता-पिता दोनों ही जि.प. शिक्षक है. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता गुरूजन को दिेया है. उसकी इस सफलता में साने गुरूजी गुरूजी सेवानिवृत्त शिक्षक मंच के अध्यक्ष राजेंद्र देशमुख, कार्याध्यक्ष बाबुराव वानखडे,सचिव किशोर मानकर,के.यु. सिरसाट, सिरसाट, भरत राउत , विठ्ठल काकपुरे, जफर हुसेन, संजय वानखडे , साहेबराव पखाले, मधुकर सोमकुवर , चक्रधर ठवली, प्रदीप खवले , राजाभाउ खवले, धनंजय अडोकार, प्रकाश वानखडे , भाष्कर मोकलकर, दिपक बेले, अशोक कांडलकर , मोहन खटाले राजेंद्र गोंडाणे , प्रकाश वानखडे शांतीदास उमप , हेमंत भोजने, किशोर भेंडे , उल्हास गणोरकर, दिपक वानखडे, बाबुराव ठाकरे, आंबेकर, दिगांबर निचीत , वासुदेव घाटोल , प्रकाश फुटाणे, ईर्शाद सर, शोभा इंगोले,शोभा देशमुख , छाया उमरकर,विजया पुंड , ज्योती वसु आदि ने अभिनंदन किया है.