-
भंडारा व गडचिरोली जिले में एक भी नया मरीज नहीं
नागपुर/दि.2 – विदर्भ में मंगलवार को नए 1,434 कोरोना बाधित मरीज पाए गए तथा 4,139 मरीज कोरोना मुक्त हुए व मंगलवार को दिनभर में 49 मरीजों की मौत दर्ज की गई. भंडारा व गडचिरोली जिले में एक भी कोरोना बाधित नया मरीज नहीं पाया गया. फिलहाल विदर्भ में कोरोना से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ रही है तथा सक्रिय मरीजों की संख्या घट रही है.
मंगलवार को नागपुर में 203 नए कोरोना बाधित पाए गए तथा 12 मरीजों की मौत दर्ज की गई. विदर्भ में अब तक कुल 10 लाख 81 हजार 589 पॉजीटीव मरीजों की संख्या दर्ज की गई थी. जिसमें अब तक 10 लाख 35 हजार 252 मरीज कोरोना मुक्त हुए है. फिलहाल विदर्भ में 25 हजार 411 सक्रिय मरीजों पर उपचार चल रहा है तथा विदर्भ में अब तक 19 हजार 790 मरीज कोरोना की बली चढे है. सक्रिय मरीजों पर नजर डालने पर पाया गया है कि फिलहाल नागपुर में 5,619, बुलढाणा में 1,634, अकोला में 4,211, अमरावती में 4,568, यवतमाल में 1,252, चंद्रपुर में 2,333, भंडारा में 986, वर्धा में 1,920, वाशिम में 1,993, गोंदिया में 310 तथा गडचिरोली जिले में 675 सक्रिय मरीजों पर उपचार जारी है.
1 जून 2021 की जिला निहाय संख्या
जिला नए मरीज मौत
नागपुर 203 12
अमरावती 338 07
यवतमाल 73 04
चंद्रपुर 119 07
वर्धा 97 07
भंडारा 90 00
गोंदिया 23 01
गडचिरोली 61 00
बुलढाणा 128 03
अकोला 192 03
वाशिम 110 05
कुल 1,434 49
– कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 4,139