नागपुर/प्रतिनिधि दि.२४ – संपूर्ण विदर्भ में 6 हजार 244 नए कोरोना पॉजीटिव पाए गए. मंगलवार को दिनभर की गई जांच के पश्चात रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आयी है. अब कोरोना बाधितों की संख्या 4 लाख 25 हजार 161 तक पहुंच चुकी है. जिसमें 3 लाख 60 हजार 46 मरीज उपचार के दौरान स्वस्थ्य हुए है तथा 8 हजार 39 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई. विदर्भ में सर्वाधिक कोरोना मरीजों की संख्या नागपुर जिले में दर्ज की गई.
बुलढाणा जिले में 831 नए कोरोना बाधित पाए गए. 529 मरीज ठीक हुए वर्तमान में 5 हजार 697 मरीजों पर उपचार किया जा रहा है. अमरावती जिले में 514 कोरोना बाधित मरीज पाए गए जिसमें एक की भी मौत नहीं हुई. फिलहाल जिले में 4,229 कोरोना पॉजीटिव मरीजों पर उपचार चल रहा है. यवतमाल जिले में पिछले 24 घंटो में 10 कोरोना बाधित मरीजों की मौत हुई है तथा 556 नए पॉजीटिव पाए गए.
यवतमाल जिले में पॅाजीटिव मरीजों की संख्या बढने की वजह से खतरा और भी बढ गय है ऐसा यहां दिखाई दे रहा है. भंडारा जिले में 65 मरीज अपना उपचार करवाकर वापस चले गए वहीं 198 नए पॉजीटिव मरीज पाए गए है. चंद्रपुर जिले में 104 मरीज कोरोना महामारी से मुक्त हुए है. जिसमें यहां राहत महसूस की जा रही है. चंद्रपुर जिले में 112 मरीजों की संख्या बढी फिलहाल यहां 1313 मरीजों पर उपचार जारी है. गोंदिया जिले में 48 तथा गडचिरोली जिले में सबसे कम 23 पॉजीटिव मरीज पाए गए .