विदर्भ

आईआईएम नागपुर का नया कैंपस तैयार

कोरोना नियंत्रित होते ही हो जाएंगे शिफ्ट

  • मिहान में 132 एकड में बना है भव्य कैंपस

नागपुर/प्रतिनिधि दि.२९ – वर्ष 2015 से नागपुर से अपनी शुरुआती करने वाले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) नागपुर के स्थायी कैंपस का काम लगभग पूरा हो गया है. कोरोना नियंत्रण में आते ही संस्थान अपना सारा कामकाज नए कैंपस में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है.
वर्ष 2015 से बजाज नगर स्थित वीएनआईटी के कैंपस मेें संस्था का अस्थायी कैंपस है. राज्य सरकार द्बारा आईआईएम को दहेगांव मिहान में 132 एकड जमीन दी गई है. 600 विद्यार्थी क्षमता वाले इस कैंपस का निर्माणकार्य 3 चरणों में पूरा होगा. मार्च 2019 में पहले चरण के निर्माणकार्य का भूमिपूजन किया गया था. पहले चरण में करीब 60 हजार वर्ग मीटर का निर्माणकार्य किया जा रहा है, जिसमें एकेडमिक कॉम्प्लेक्स, लाईब्रेरी, एडमिनिस्ट्रेटिक ब्लॉक, हॉस्टल, फैकल्टी हाउसिंग जैसी सुविधाओं का समावेश है. संस्थान के स्थायी कैंपस का कार्य लगभग पूरा हो गया है. कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाते ही नए कैंपस में शिफ्ट किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि, 17 सितंबर 2018 को भारत सरकार द्बारा संस्थान के पहले चरण के निर्माणकार्य के लिए 379.68 करोड रुपए की निधि मंजूर की गई थी. 7 मई 2019 को संस्था का निर्माणकार्य शुरु किया गया था. पहले चरण में 33 इमारतों का समावेश है. आईआईएम प्रबंधन के अनुसार उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को तीन हिस्सों में विभाजित करके निर्माणकार्य शुरु किया है. फिलहाल कोरोना संक्रमण के कारण निर्माणकार्य की गति सुस्त पडी है. हालात सामान्य होते ही कैंपस का कामकाज तेजी पकडेगा.

Related Articles

Back to top button