विदर्भ

आवेदन करते ही नया बिजली कनेक्शन

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना शुरु

नागपुर/दि.19 – राज्य शासन के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना से अनुसूचित जाति व जमाति प्रवर्ग के आवेदन कर्ताओं को उचित कागज पत्रों सहित परिपूर्ण आवेदन प्राप्त होते ही नये घरेलु बिजली कनेक्शन को प्रधानता दी जाएगी.
महावितरण के अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक विजय सिंघल ने मार्गदर्शन में 14 अप्रैल से 6 दिसंबर 2021 इस कालावधि में अनूसूचित जाति व जमाति प्रवर्ग के नागरिकों को घरेलु नये कनेक्शन उपलब्ध करवाने हेतु डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जीवन प्रकाश योजना शुरु की गई है.
इस योजना में लाभार्थी आवेदनकर्ताओं को घरेलु बिजली कनेक्शन के लिये आभासी या प्रत्यक्ष आवेदन के साथ लेने हेतु महावितरण के पास 500 रुपए रकम भरनी पड़ेगी. वह पांच समान मासिक हफ्तों में ही बिजली बिल से भरने की सुविधा है. आवेदन मंजूर होने के बाद विद्युत आधारस्तंभ सुविधा उपलब्ध हो तो आगामी 15 कार्यालयीन दिनों में बिजली कनेक्शन कार्यान्वित किया जाएगा. बिजली कनेक्शन के लिये विद्युत आधारभूत सुविधा तैयार करनी पड़ेगी ऐसे स्थान पर महावितरण की ओर से स्वनिधि या जिला नियोजन विकास समिति का निधि अथवा कृषि आकस्मिकता निधि एवं अन्य उपलब्ध हो सकने वाली निधि से आधारभूत सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी तथा संबंधित लाभार्थियों को बिजली कनेक्शन दिये जायेंगे.अनुसूचित जाति व जमाति प्रवर्ग के आवेदन कर्ता को नये बिजली कनेक्शन के लिये सक्षम प्राधिकारी का जाति प्रमाण पत्र, बिजली कनेक्शन विहीत नमूने के आवेदन के साथ आधार कार्ड, निवासी कार्ड जोड़ना आवश्यक है.

Related Articles

Back to top button