विदर्भ

बापू के विचार अपनाए नई पीढ़ी

अरुण गुजराथी की सेवाग्राम को भेंट

वर्धा/दि.22- बापू ने अपने जीवन के माध्यम से जनता की सेवा, सदभाव, करुणा, वात्सल्य का संदेश दिया. नई पीढ़ी ने यहां भेंट देकर बापू के विचारों की प्रेरणा लेनी चाहिए. ऐसा आवाहन अपने अभिप्राय से विधानसभा अध्यक्ष अरुण गुजराथी ने सेवाग्राम आश्रम में नोंद बुक में अभिप्राय से किया है.
शनिवार को अरुण गुजराथी ने महात्मा गांधीजी के आश्रम को भेंट दी. उनका आश्रम की ओर से सूतमाला से स्वागत किया गया. उन्होंने सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य, असंग्रह यह बापू की नीती का जतन करना आवश्यक होेने की बात अभिप्राय में लिखी.
इस समय उन्होंने निवास, बा व बापू कुटी, बापू दफ्तर, आखरी निवास, प्रार्थना भूमि व परिसर के पेड़ों की जांच की व इतिहास जाना. इस समय उनके साथ हिंगणघाट के पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्र डागा, प्रभा गुजराथी, संध्या डागा एवं अनिल फरसोले थे.

Back to top button