विदर्भ

श्वान के हमले में निलगाय की मौत

बोराला खेत परिसर की घटना

दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.१२ – आवारा कुत्तों के हमले में निलगाय की मौत होने की घटना बोराला आराला खेत परिसर में सामने आयी. निलगाय के प्राण बचाने के लिए गांववासियों ने काफी प्रयास किये, लेकिन ज्यादा खून बह जाने से निलगाय की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार दर्यापुर तहसील के बोराला आराला खेत परिसर में बीते कुछ दिनों से चारे, पानी की तलाश में निलगाय का झूंड भटकते दिखाई दे रहा है. ऐसे में शुक्रवार को आवारा 10 से 12 कुत्तों ने निलगाय को दबोच लिया. इस समय जान बचाने के लिए निलगाय गांव की दिशा में दौड आयी, लेकिन दो दिनों से जारी बारिश से खेत में बनाये गए छोटे गड्ढो में जल भरा रहने से निलगाय के पैर मिट्टी में फंस गए थे. इस समय कुत्ते निलगाय को नोच रहे थे. गांव के नजदीक गड्ढे के किचड में निलगाय फंसने से कुत्तों ने उसे घेर लिया और हमला कर गंभीर घायल किया. नागरिकों को जब इस बारे में पता चला तो वे निलगाय को बचाने के लिए आगे आये. कुत्तों को वहां से भगाकर घायल निलगाय को बचाने की कोशिश आरंभ की गई. इस समय निलगाय की मौत हो गई. निलगाय को बचाने के लिए गांव के शाकीर बेग, सचिन टिपले, विश्वास कडू, जयेश कडस्कर, अक्षय टिपले, शिवा, सुरज पाटील, कौस्तुभ जीवने ने प्रयास किये, लेकिन उनके प्रयास विफल साबित हुए. इसके बाद वन्यजीव अभ्यासक मुकेश चौधरी ने तत्काल वन विभाग को जानकारी दी. दर्यापुर के सर्कल अधिकारी ज्ञानेश्वर सोलंके, बोराला बीट की अधिकारी पूनम चव्हाण, नालवाडा बीट के भीमराव खांडेकर ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. निलगाय का पोस्टमार्टम कर नालवाडा वनक्षेत्र में निलगाय का अंतिम संस्कार किया गया.

Back to top button